शोएब अख्तर पर पाकिस्तान की सरकारी टीवी चैनल ने लगाया बैन तो भड़का तेज गेंदबाज

Prabhat khabar Digital

पिछले दिनों लाइव टीवी टीवी शो में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और एंकर नौमान नियाज के बीच झगड़े के बाद सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने बड़ा एक्शन लिया है.

| instagram

चैनल ने दोनों को फिलहाल जांच पूरी होने तक शोएब अख्तर को ऑफ एयर करने का फैसला किया है. यानी ये दोनों फिलहाल पीटीवी के किसी भी शो में नहीं दिखेंगे.

| instagram

PTV ने अपने एक बयान में कहा है कि न तो अख्तर और ही न नौमान नियाज जांच पूरी होने तक पीटीवी के शो में भाग ले पाएंगे.

| instagram

वहीं इस बयान पर शोएब अख्तर गुस्सा हो गए और उन्होंने ट्वीट करते हुए पीटीवी को सवालों को घेरे में खड़ा कर दिया.

| instagram

अख्तर अपने ट्वीट में लिखा कि ये मजाक है. मैंने 220 मिलियन पाकिस्तानी और विश्व के करोड़ो लोगों के सामने इस्तीफा दिया था. क्या पी टीवी पागल है? वह मुझे ऑफ एयर करने वाले कौन होते हैं.

| instagram

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ICC T20 World Cup में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर ही लगातार इसकी चर्चा हो रही है.

| instagram

ऐसी ही एक चर्चा के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपमान झेलना पड़ा था. पी टीवी पर चर्चा के दौरान एंकर नोमान नियाज, अख्तर पर गुस्सा हो गए थे.

| instagram