IND vs PAK मुकाबले से पहले टीम इंडिया की ट्रेनिंग से गायब 2 धुरंधर, Playing-11 नहीं मिलेगी जगह!

Prabhat khabar Digital

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सुपर 12 का बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्‍तान की टीमें शाम 7.30 बजे दुबई के मैदान पर आमने सामने होगी.

| फोटो - ट्वीटर

इस महामुकाबले से पहले शनिवार को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने दुबई में आईसीसी एकेडमी के मैदान में अभ्यास किया.

| फोटो - ट्वीटर

अभ्यास में टीम के कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे लगभग सभी प्रमुख सदस्य थे, लेकिन टीम की बैटिंग लाइन-अप के दो धुरंधर नहीं पहुंचे.

| फोटो - ट्वीटर

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) इस अभ्यास सत्र से दूर रहे.

| फोटो - ट्वीटर

भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच से पहले टीम इंडियाा ने मैदान पर जमकर अभ्‍यास किया और इस दौरान धोनी कोहली को खेल के बारे में टिप्‍स देते हुए नजर आए.

| फोटो - ट्वीटर

मैच से पहले धोनी ने अभ्‍यास सत्र में थ्रोडाउन विशेषज्ञ की भूमिका निभाई. धोनी थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र, नुवान और दयानंद की मदद करते दिखे.

| फोटो - ट्वीटर

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें से 6 में उसे जीत मिली. एक मैच टाई रहा, जबकि एक मैच उसने गंवाया. भारत ने पाकिस्तान से पिछले चारों टी20 मैच जीते हैं.

T20 World Cup: IND Vs Pak | फोटो - ट्वीटर