टी20 विश्व कप 2021 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दोनों ही टीम को कोशिश करेगी ही वह हर हाल में जीते.
| फोटो - BCCI
वहीं आज के मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
| फोटो - BCCI
कोहली टी-20 मौचों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा पचास स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी थे. हालांकि, बाबर आजम ने विराट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है पर आज के मैच कोहली आगे निकल सकते हैं.
| फोटो - BCCI
कोहली के बल्ले से अगर आज न्यूजीलैंड के खिलाफ छह चौके निकलते हैं तो वह T20I क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
| फोटो - BCCI
विराट कोहली ने T20I क्रिकेट में अबतक 91 मैच में 3216 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 290 चौके निकले हैं.
विराट कोहली | फोटो - BCCI
कैप्टन कोहली का बल्ला अगर कीवी टीम के खिलाफ गरजता है तो वह T20I क्रिकेट में आज छक्कों का भी शतक पूरा कर सकते हैं.
विराट कोहली | फोटो - BCCI
बता दें कि कप्तान कोहली ने T20I क्रिकेट में अबतक 91 छक्के लगाए हैं.
| फोटो - BCCI