विराट कोहली के विदाई मैच में रोहित शर्मा का धमाका, बल्ले से दिया करारा जवाब

Prabhat khabar Digital

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2021 के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया ने नामीबिया के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज कर सफर का अंत किया.

| फोटो - ट्वीटर

टी20 विश्व कप 2021 के आखिरी मैच टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजा. हिटमैन ने शानदार अर्धशतक लगाया.

| फोटो - ट्वीटर

रोहित शर्मा ने 37 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के के दम पर उन्होंने 56 रन की पारी खेली. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था.

बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा. | फोटो - ट्वीटर

इस शानदार अर्धशतक के साथ ही रोहित शर्मा 3000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे और कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अभी तक 108 पारियों में 3038 रन बनाए हैं

| फोटो - ट्वीटर

टी20 इंटरनेशनल में अब रोहित कैच लेने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टाप पर आ गए हैं.

| फोटो - ट्वीटर

नामीबिया के खिलाफ तीन कैच लेकर उन्होंने इसकी संख्या 44 कर ली. इसके साथ ही 42 कैच लेने वाले सुरेश रैना को रोहित ने दूसरे स्थान पर धकेल दिया.

| फोटो - ट्वीटर