पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी शामिया आरजू (Shamia Arzoo) के टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की दिवानी हैं.
| फोटो - सोशल मीडिया
बता दें कि अभी हाल ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी शामिया आरजू से इंस्टाग्राम पर एक फैन ने उनके पसंदीदा बल्लेबाज के बारे में पूछा.
| फोटो - सोशल मीडिया
फैन के सवाल का जवाब देते हुए मिसेज हसन ने फौरन विराट कोहली को अपना फेवरेट बताया.
| फोटो - सोशल मीडिया
बता दें कि हसन अली पाकिस्तान टीम में मिडियम पेसर गेंदबाज हैं. इस बात को जानकर आपको हैरानी होगी कि हसन की पत्नी शामिया आरजू पारिवार हरियाणा से ताल्लुक रखता है.
| फोटो - सोशल मीडिया
वह हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी की रहने वाली हैं. शामिया अमीरात एयरलाइंस के साथ एक फ्लाइट इंजीनियर हैं और उनका परिवार नई दिल्ली में बसा हुआ.
| फोटो - सोशल मीडिया
शामिया आरजू वह कुछ साल पहले दुबई में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज से मिली थी और तब से उनकी दोस्ती बढ़ गई और फिर उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.
| फोटो - सोशल मीडिया
वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट महिला टीम की खिलाड़ी कैनत भी भारतीय कप्तान विराट कोहली की फैन हैं. कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर कैनत उन पर फिदा हो गई थी
| फोटो - सोशल मीडिया