T20 WC: टीम इंडिया में बगावत को लेकर बड़ा खुलासा, अश्विन ने खोला था विराट कोहली के खिलाफ मोर्चा ?

Prabhat khabar Digital

आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरा खत्म कर यूएई पहुंचने के बाद अचानक टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर तहलका मचा दिया था. इस घोषणा के तुरंत बाद एक और खबर ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया.

| instagram

खबर सामने आयी थी कि टीम इंडिया में बगावत हो गयी है. कप्तान विराट कोहली के खिलाफ खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. अब इसी खबर पर एक ताजा रिपोर्ट सामने आयी है कि कोहली के खिलाफ बगावत करने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं था बल्कि आर अश्विन थे.

| instagram

अश्विन ने ही बीसीसीआई सचिव जय शाह से विराट कोहली की शिकायत की थी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट की अगर मानें तो विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम पर गंभीर आरोप लगाया था और कहा था कि टीम में जीत का जज्बा खत्म हो गया है.

| instagram

इसी बात को लेकर अश्विन नाराज थे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को उन्होंने काफी परेशान किया था. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उस घटना के बाद अश्विन ने जय शाह से कोहली की शिकायत कर दी थी.

| instagram

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आर अश्विन को विराट कोहली ने बैंच में ही बैठाकर रखा था, जबकि उन्हें टीम में शामिल करने की जमकर मांगे हुई थीं. अब जब अश्विन को लेकर ऐसी खबर सामने आयी, तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने का कारण भी क्रिकेट के जानकारों को समझ में आने लगा है.

| instagram

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली तो टी20 वर्ल्ड टीम में भी आर अश्विन को शामिल किये जाने के खिलाफ थे, लेकिन चयनकर्ताओं के आगे उनकी एक चली. कोहली युजवेंद्र चहल को टीम में लेना चाहते थे.

| instagram

मालूम हो इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अचानक टी20 टीम की कप्तानी से हटने का एलान कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे.

| instagram