आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरा खत्म कर यूएई पहुंचने के बाद अचानक टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर तहलका मचा दिया था. इस घोषणा के तुरंत बाद एक और खबर ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया.
खबर सामने आयी थी कि टीम इंडिया में बगावत हो गयी है. कप्तान विराट कोहली के खिलाफ खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. अब इसी खबर पर एक ताजा रिपोर्ट सामने आयी है कि कोहली के खिलाफ बगावत करने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं था बल्कि आर अश्विन थे.
अश्विन ने ही बीसीसीआई सचिव जय शाह से विराट कोहली की शिकायत की थी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट की अगर मानें तो विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम पर गंभीर आरोप लगाया था और कहा था कि टीम में जीत का जज्बा खत्म हो गया है.
इसी बात को लेकर अश्विन नाराज थे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को उन्होंने काफी परेशान किया था. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उस घटना के बाद अश्विन ने जय शाह से कोहली की शिकायत कर दी थी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आर अश्विन को विराट कोहली ने बैंच में ही बैठाकर रखा था, जबकि उन्हें टीम में शामिल करने की जमकर मांगे हुई थीं. अब जब अश्विन को लेकर ऐसी खबर सामने आयी, तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने का कारण भी क्रिकेट के जानकारों को समझ में आने लगा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली तो टी20 वर्ल्ड टीम में भी आर अश्विन को शामिल किये जाने के खिलाफ थे, लेकिन चयनकर्ताओं के आगे उनकी एक चली. कोहली युजवेंद्र चहल को टीम में लेना चाहते थे.
मालूम हो इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अचानक टी20 टीम की कप्तानी से हटने का एलान कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे.