Shubh Sapne: सपने में दिखे ये चीजें तो हो जाइए खुश, जानिये क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

Prabhat khabar Digital

सपनों का महत्व बहुत अधिक होता है. कहते हैं कि सपने में जो भी दिखाई देता है उसका हमारे जीवन से सीधा संबंध होता है.

| instagram

सपने में हाथी (Elephant in Dream) का दिखना बहुत शुभ होता है. सपने में हाथी दिखने का मतलब है आपको कहीं से ढेर सारा पैसा मिलने वाला है.

| instagram

सपने में कमल (Lotus in Dream) का फूल दिखना साफ संकेत देता है कि आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है. कमल का फूल धन की देवी मां लक्ष्‍मी का प्रिय फूल है.

| instagram

सपनें में आपको मंदिर में शंख बजने और घंटी बजने की आवाज सुनाई देती है या फिर बजता हुआ शंख दिखाई देता है. तो यह इस बात का संकेत करता है कि आपको जल्द ही धन प्राप्ति होने वाली है.

| instagram

महिला का लाल साड़ी में दिखना- सपने में यदि आप कहीं जा रहे हों और रास्ते में कोई महिला लाल साड़ी में सोलह श्रृंगार के साथ दिखाई दे तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि महालक्ष्मी की कृपा आप पर जल्द ही बनाने वाली है.

| instagram

इसी तरह सपने में तोता दिखे तो कहीं से अचानक बहुत सारा पैसा मिलता है. जैसे कि कोई रिश्‍तेदार अपनी धन-संपत्ति आपके नाम कर दे.

| instagram

स्वप्न शास्त्र में यह माना जाता है कि अगर आप सपने में पौधों को पानी देते हैं तो इस सपने के माध्यम से आपकी किस्मत बदल जाती है. कहते हैं कि सपने में अगर आप पानी डलने के साथ पौधे को बढ़ता हुआ भी देखें तो इसके और भी अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

| instagram