'मिस्टर 360' से मशहुर भारत के स्टार युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जल्द ही आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बन सकते हैं. वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ देंगे.
सूर्यकुमार यादव | PTI
गुवाहटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार ने 22 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी खेली. सूर्या ने इस दौरान 5 छक्के और 5 चौके जड़े.
Suryakumar Yadav | PTI
सूर्यकुमार ने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इस मामले में युवराज सिंह 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने वाले पहले पायदान पर हैं.
सूर्यकुमार यादव | PTI
इसके साथ ही सूर्यकुमार ने इस मैच में विराट कोहली (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 102 रन की साझेदारी की. इस दौरान सूर्या ने टी20 इतिहास में सबसे तेज 1000 रन पूरे किए.
Suryakumar Yadav | PTI
पहले टी20 मुकाबले में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सूर्या ने 31 गेंद में 50 रन बनाये थे. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबको हैरान कर दिया है.
Suryakumar Yadav | PTI
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 69 बनाने के बाद, यादव ने पहली बार रैंकिंग में 800 अंक अपने नाम किए. वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय 861 अंक के साथ टॉप पर हैं.
Suryakumar Yadav | PTI
लेकिन अब सूर्याकुमार अपनी तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप पर आ कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं.
Suryakumar Yadav | PTI