पंचांग के अनुसार, <a href="https://www.prabhatkhabar.com/live/surya-grahan-2023-live-updates-date-and-time-in-india-last-solar-eclipse-on-14-october-2023-surya-grahan-kab-lagega-sutak-kaal-sry-mkh">सूर्य ग्रहण </a>आज रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण का कुल पर्वकाल 05 घंटे 51 मिनट का रहेगा.
| PRABHAT KHABAR
सबसे पहले ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें. इसके साथ ही पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.
Surya Grahan 2023 | PRABHAT KHABAR
घर के मंदिर में रखे सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों और चित्रों पर भी गंगाजल का छिड़काव करें और इसके बाद स्नान करें..
Surya Grahan 2023 | PRABHAT KHABAR
सूर्य ग्रहण के बाद स्नान आदि से निवृत होकर दान अवश्य करें. सूर्य ग्रहण के बाद गाय को हरा चारा भी खिलाएं. इसके साथ ही किसी असहाय व्यक्ति को अन्न दान करें.
Surya Grahan 2023 | PRABHAT KHABAR
ग्रहण के दौरान घर में सभी पानी के बर्तन में, दूध और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डाल दें. फिर ग्रहण समाप्त होने के बाद दूब को निकालकर फेंक दें.
Surya Grahan 2023 | PRABHAT KHABAR
इसके अलावा ग्रहण शुरू होने से पहले थोड़ा-सा अनाज और कोई पुराना पहना हुआ कपड़ा निकालकर अलग रख दें और जब ग्रहण समाप्त हो जाए तब उस कपड़े आदर के साथ किसी सफाई-कर्मचारी को दान कर दें. इससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.
solar ecilpse 2023 | PRABHAT KHABAR
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/photos/surya-grahan-2023-keep-these-things-in-mind-during-the-eclipse-chanting-these-mantras-is-fruitful-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">सूर्यग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान </span></a>
solar ecilpse 2023 | PRABHAT KHABAR