धार्मिक गुरुओं की मानें तो 4 ग्रहणों में से 3 भारत में दिखाई देने वाला है. ऐसे में जो भारत में दिखेंगे उसका सूतक काल भी लगेगा.
Surya Grahan & Chandra Grahan 2021 | Prabhat Khabar Graphics
वर्ष 2021 में पहला चंद्रग्रहण 26 मई और दूसरा 19 नवंबर 2021 को लग रहा है. जबकि, पहला सूर्य ग्रहण 10 जून और अंतिम 4 दिसंबर 2021 को लगेगा.
Surya Grahan 2021 In India Date | Prabhat Khabar Graphics
खगोलशास्त्रियों के मुताबिक, साल 2021 का पहला दूसरा ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. जो भारत में आंशिक रूप से दिख सकता है.
Surya Grahan 2021 Date | Prabhat Khabar Graphics
इसके अलावा 10 जून को इसे कनाडा, ग्रीनलैंड, यूरोप, रूस, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी देखा जा सकता है.
Surya Grahan 2021 Kab Lagega | Prabhat Khabar Graphics
ज्येष्ठ मास के अमावस्या तिथि को लगने वाले सूर्य ग्रहण का सूतक काल केवल उसी स्थान पर मान्य होगा जहां ये दिखेगा.
Surya Grahan 2021 In India Date And Time | Prabhat Khabar Graphics
ज्यादातर स्थानों पर नहीं दिखेगा इसलिए कुल मिलाकर सूतक काल मान्य नहीं होगा. आमतौर पर सूर्य ग्रहण सूतक काल 12 घंटे पहले लगता है.
Surya Grahan 2021 In India Timing | Prabhat Khabar Graphics
जिस दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे यज्ञ, अनुष्ठान आदि नहीं करने चाहिए. मंदिरों के कपाट भी बंद रखने चाहिए.
Surya Grahan Sutak Kal | Prabhat Khabar Graphics
विशेषज्ञों की मानें तो 10 जून का सूर्यग्रहण दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा, जबकि, शाम 06 बजकर 41 मिनट पर समाप्त. कुल 4 घंटे 59 मिनट का होगा.
Surya Grahan Timing | Prabhat Khabar Graphics