रविवार के दिन जरूर करें ये ज्योतिषीय उपाय, बनेगा धन लाभ और तरक्की का योग

Radheshyam Kushwaha

<ul><li>रविवार के दिन सुबह नहाने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें.</li><li>रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए.</li></ul>

Surya Dev | Prabhat Khabar Graphics

<ul><li>रविवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि विधान से सूर्य देव की पूजा करें.</li><li>रविवार के दिन स्नान ध्यान के बाद जल में रोली मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें.</li></ul>

Surya Puja | Prabhat Khabar Graphics

<ul><li>तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल देना शुभ माना जाता जाता है.</li><li>रविवार को घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं.</li></ul>

Surya Puja | Prabhat Khabar Graphics

<ul><li>तांबे के लोटे में जल, लाल पुष्प, लाल रोली, अक्षत और काला तिल मिलकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें.</li><li>रविवार को चावल, दूध और गुड़ का गरीब लोगों को दान करें.</li></ul>

Surya Puja | Prabhat Khabar Graphics

<ul><li>सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना सुबह सूर्य को जल देकर उनकी पूजा करनी चाहिए.</li><li>सूर्य को अर्घ्य देने से भाग्योदय होता है और मान सम्मान में वृद्धि होती है.</li></ul>

Surya Puja | Prabhat Khabar Graphics