Surbhi Chandna : 'अनिका' से लेकर 'नागिन' बानी तक

Prabhat khabar Digital

सुरभि चंदना आज टीवी की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक है. उन्होंने हालिया शो नागिन में बानी के किरदार से लोगों का खूब दिल जीता.

| instagram

सुरभि का जन्म 11 सितंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने एमबीए किया है.

| instagram

एमबीए के बाद सुरभि ने एक्टिंग को अपना करियर चुना और तारक मेहता का उल्टा चश्मा से डेब्यू किया.

| instagram

इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के शो एक ननद की खुशियों की चाबी... मेरी भाभी में सुजैन का किरदार निभाया.

| instagram

उन्होंने कुबूल है में हया का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी. वो 2014 से लेकर 2015 तक इस शो का हिस्सा रहीं.

| instagram

इस शो के बाद वो सीरियल इश्कबाज में अनिका के रोल में नजर आईं. इस किरदार ने उन्हें सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.

| instagram

अनिका के किरदार के लिए उन्हें इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड, गोल्ड अवॉर्ड और एशियन व्यूअर्स टेलीविजन अवॉर्ड से नवाजा गया.

| instagram

सुरभि ने एक बार फिर नागिन 6 में बानी के किरदार से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. शो बंद हो चुका है लेकिन फैंस उनके किरदार को भूले नहीं हैं.

| instagram