सुरभि चंदना आज टीवी की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक है. उन्होंने हालिया शो नागिन में बानी के किरदार से लोगों का खूब दिल जीता.
सुरभि का जन्म 11 सितंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने एमबीए किया है.
एमबीए के बाद सुरभि ने एक्टिंग को अपना करियर चुना और तारक मेहता का उल्टा चश्मा से डेब्यू किया.
इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के शो एक ननद की खुशियों की चाबी... मेरी भाभी में सुजैन का किरदार निभाया.
उन्होंने कुबूल है में हया का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी. वो 2014 से लेकर 2015 तक इस शो का हिस्सा रहीं.
इस शो के बाद वो सीरियल इश्कबाज में अनिका के रोल में नजर आईं. इस किरदार ने उन्हें सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.
अनिका के किरदार के लिए उन्हें इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड, गोल्ड अवॉर्ड और एशियन व्यूअर्स टेलीविजन अवॉर्ड से नवाजा गया.
सुरभि ने एक बार फिर नागिन 6 में बानी के किरदार से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. शो बंद हो चुका है लेकिन फैंस उनके किरदार को भूले नहीं हैं.