टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की लेटेस्ट तस्वीरों ने सस्पेंस बढ़ा दिया है कि क्या वो एकता कपूर के शो नागिन 6 में नजर आनेवाली हैं. उनका लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
surbhi chandna | instagram
सुरभि चंदना इन तसवीरों में रेड-गोल्डन कलर के आउटफिट में दिख रही हैं. उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स और मांगटीका पहना है. इसके साथ ही उन्होंने बड़ी सी नथ और कमरबंद से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
Surbhi Chandna | instagram
इन तसवीरों में बेहद खूबसूरत और हसीन दिख रही हैं. उन्होंने तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आदि नागिन का वार. एक्ट्रेस की इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Surbhi Chandna | instagram
इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए धीरज धूपर ने आग और दिल वाला इमोजी शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, आखिकार आदि नागिन बानी की वापसी हो ही गई. एक यूजर ने लिखा, आप फिर से शो में वापसी कर रहे हो क्या? एक यूजर ने लिखा, सबसे खूबसूरत नागिन.
Surbhi Chandna | instagram
नागिन 6 के निर्माताओं ने एक लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें पुरानी नागिन सुरभि चंदना, अदा खान, अनीता हसनंदानी .. बसंत पंचमी के विशेष एपिसोड में दिखाई दे रहे हैं .. बताया जा रहा है कि इसी दिन इस सीजन की लीड एक्ट्रेस का खुलासा होगा.
Surbhi Chandna | instagram
इस बार यह शो PANDEMIC Vs NAAGIN है, शो की हर नई किस्त के साथ एकता कपूर सिज़लिंग केमिस्ट्री और एक शानदार लव स्टोरी के साथ एक नई जोड़ी को लेकर आई हैं. हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि नई जोड़ी कौन होगी.
Surbhi Chandna | instagram
गौरतलब है कि नागिन के पिछले सीजन में सुरभि चंदना नजर आई थी और उन्होंने बानी का किरदार निभाया था. शो से उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल हुई थी.
Surbhi Chandna | instagram