सुरभि चंदना ने लेदर बॉडीकॉन ड्रेस में बिखेरीं दिलकश अदाएं, लेटेस्ट तस्वीरों पर दिल हार बैठे फैंस, PICS

Budhmani Minj

logo_app

सुरभि चंदना अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. वो आए दिन अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं.

surbhi chandna | instagram

logo_app

इन तस्वीरों में वो ब्राउन लेदर बॉडीकॉन आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं. वो डीप नेक ड्रेस में कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं.

surbhi chandna | instagram

logo_app

उन्होंने बालों को ओपन हेयर लुक दिया है. सुरभि चंदना ने ईयररिंग्स और ब्रेसलेट से अपने लुक को कंप्लीट किया है. उन्होंने हाई हिल्स भी पहने हैं.

surbhi chandna | instagram

सुरभि चंदना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

surbhi chandna | instagram

सुरभि चंदना की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वो एक सुंदर डॉल की तरह दिखती हैं. सबसे उत्तम और सबसे सुंदर. एक और यूजर ने लिखा, सबसे क्यूट स्माइल.

surbhi chandna | instagram

नागिन एक्ट्रेस अक्सर ग्लैमरस फोटोशूट करवाती है. कभी वेस्टर्न आउटफिट में वो कहर ढाती है तो कभी एथनिक लुक में फैंस को दीवाना बना देती है.

surbhi chandna | instagram

सुरभि चंदना 'इश्कबाज', और 'नागिन' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी है. उनका नया शो 'शेरदिल शेरगिल' शुरू हो चुका है, जिसमें धीरज धूपर है. ये कलर्स पर आता है.

surbhi chandna | instagram