सुरभि चंदना हमेशा ही अपने स्टाइल सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से फैंस को चौंकाया है.
surbhi chandna | instagram
सुरभि चंदना इन तसवीरों में ब्लैक ब्रालेट टॉप और व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट श्रग भी कैरी किया है जो उनके लुक को और ग्लैमरस दिखा रहा है.
surbhi chandna | instagram
उन्होंने बालों को ओपन हेयर लुक दिया है और गले में एक पतली सी चेन पहनी है. सुरभि कैमरे को देखकर एक से बढ़कर एक पोज देती दिख रही हैं. उनकी अदाएं देख फैंस उनके दीवाने हो गये हैं.
surbhi chandna | instagram
इस तसवीरों को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन में लिखा, उफ्फ ये गहराइयां. डूबे हां डूबे. उनकी इन तसवीरों पर फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
surbhi chandna | instagram
इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हॉटेस्ट अलर्ट. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत हसीन दिख रही हैं. एक यूजर ने लिखा, मस्त आपका लुक और आपकी स्माइल. एक यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत हैं.
surbhi chandna | instagram
एक्ट्रेस सुरभि चंदना किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अभिनेत्री ने कई हिट शो में पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से अपने प्रशंसकों को हैरान किया है.
surbhi chandna | instagram
सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत और दिलकश तसवीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस सीरियल 'इश्कबाज', 'नागिन 5' और 'कुबूल है' जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं.
surbhi chandna | instagram