सुरभि चंदना अपनी पर्सनल लाईफ को पर्सनल ही रखना पसंद करती हैं. वो अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं.
खबरों के अनुसार, सुरभि चंदना कॉर्पोरेट प्रोफेशनल करण शर्मा को डेट कर रही हैं. उनकी तसवीरों ने लाइलाइट खींची थीं.
उन्होंने पिछले साल करण के बर्थडे पर उनकी कुछ तसवीरें शेयर की थी और इसके साथ बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया था.
एक तसवीर में सुरभि चंदना और करण शर्मा बीच किनारे पोज देते नजर आ रहे हैं. ये तसवीरें मालदीव वेकेशन की हैं.
खबरों की मानें तो, सुरभि चंदना जो टीवी की सबसे पापुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, करण शर्मा के साथ लगभग आठ वर्षों से रिलेशशिप में हैं.
सुरभि चंदना ने अपनी टीवी जर्नी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक छोटी सी भूमिका के साथ शुरू की. इसके बाद वो क़ुबूल है में देखी गईं.
वो इश्कबाज़ के साथ अनिका के किरदार से फेमस हुईं. संजीवनी में डॉक्टर का किरदार निभाने के बाद अब वह सुपरनैचुरल शो नागिन 5 में इच्छाधारी नागिन बानी के किरदार में दिखी थीं.