Entertainment

April 23, 2024

राखी सावंत फंसी मुश्किल में, सुप्रीम कोर्ट ने दिया एक्ट्रेस को झटका, 4 हफ्ते में करना होगा सरेंडर

राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के बीच बहुत समय पहले से ही कानूनी लड़ाई चल रही है.

आदिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो डाला है, जिसमें उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने राखी की बेल खारिज कर दी है.

आदिल ने बताया कि राखी को चार हफ्तों में मुंबई अदालत के सामने सरेंडर करना होगा.

आदिल वीडियो में कहते हैं कि इसका मतलब सिंपल फार्म में बता दूं कि आपोक जेल जाना पड़ेगा उसके बाद बेल मिलेगी.

आदिल ने कहा और कहा कि उन्हें भारतीय न्यायपालिका प्रणाली पर पूरा भरोसा है.

बता दें कि राखी पर अपने पूर्व पति आदिल दुर्रानी का अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप है.

आदिल और राखी ने शादी की थी. शादी के बाद राखी ने आदिल पर कई आरोप लगाए, जिसमें उन पर अपने वित्त को गलत तरीके से संभालने और अपनी मां की लंबी बीमारी को कवर करने के लिए पैसे देने से मना करने का भी आरोप लगाया था.