शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान के साथ Bareeha ने एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में दोनों साथ में पोज देते दिख रही है. इसके साथ उन्होंने लिखा, फाइनली अपने डोंपलेंगर सुहाना खान से मिली.
Suhana Khan and Bareeha | instagram
Bareeha इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 26.1k लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 680 पोस्ट किए है. इंस्टाग्राम पर उनके बेहद खूबसूरत तसवीरें मौजूद है.
Bareeha | instagram
Bareeha ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें कई लोग मैसेज में सुहाना खान की तसवीर भेजते है औऱ कहते है वो उनकी तरह दिखती है. सुहाना से ये दुबई में एक रेस्टोरेंट में मिली.
Bareeha | instagram
सुहाना खान ने अपना नया लुक दुबई से शेयर किया है. स्टारकिड येलो बॉडीकॉन ड्रेस में काफी स्टनिंग लगी थी. स्टारकिड के बाल खुले हुए है और वो बेहद ग्रॉजियर्स लग रही है. सुहाना सैलून की ऑनर के साथ भी पोज देती नजर आई.
Suhana Khan | instagram
सुहाना खान फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी नजर आएगी.
Suhana Khan | instagram
सुहाना खान ने अपने भाई आर्यन खान और अबराम के साथ हैप्पी फोटो शेयर की थी. इसमें तीनों भाई-बहन काफी खुश दिख रहे है. इसपर शाहरुख खान ने कमेंट किया था.
Suhana Khan | instagram