कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले से 26 अप्रैल को शादी कर ली. कपल की शादी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कपिल शर्मा ने अपनी दोस्त गिन्नी से शादी की हैं और दोनों एक बेटे और बेटी के माता- पिता है.
कपिल शो में चंदू चायवाला का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर की पत्नी का नाम नंदिनी खन्ना है. इन दोनों की एक बेटी भी है.
'द कपिल शर्मा' शो में कीकू शारदा बच्चा यादव का रोल निभाते हैं. उनकी पत्नी का नाम प्रियंका है और दोनों के दो बेटे भी है.
कृष्णा अभिषेक ने कश्मीरा शाह से शादी की है और दोनों को दो बेटे भी है. इनका नाम रायन और कृषांग है.
अर्चना पूरण सिंह कपिल शो में जज की भूमिका में है. उन्होंने परमीत सेठी से शादी की है और इनके दो बच्चे भी हैं.
भारती सिंह ने लेखक और कॉमेडियन हर्ष से शादी की है. दोनों अक्सर अपनी तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है.