बसंत पंचमी का दिन ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है, इस दिन समर्पण और भक्ति के साथ मां की प्रार्थना करने से वे जीवन के अंधकार को दूर करती हैं.
बसंत पंचमी 2024 | प्रभात खबर ग्राफिक्स
देवी सरस्वती कला, प्रौद्योगिकी, संगीत और नृत्य की भी देवी हैं, जो लोग इन क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें विशेष रूप से मां की प्रार्थना करनी चाहिए.
बसंत पंचमी 2024 | प्रभात खबर ग्राफिक्स
इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा, इस दिन सरस्वती पूजा की जाएगा.
सरस्वती पूजा | प्रभात खबर ग्राफिक्स
संगीत, कला और ज्ञान की देवी, मां सरस्वती को बसंत पंचमी अर्पित है. इस दिन लोग अपनी पढ़ाई और करियर में सफलता के लिए सरस्वती पूजा करते हैं.
मां सरस्वती की पूजा | प्रभात खबर ग्राफिक्स
सरस्वती पूजा का दिन शिक्षा की शुरुआत करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है, इस दिन छोटे-छोटे बच्चे अपना पहला अक्षर स्लेट या कागज पर केसर में डूबी हुई लेखनी से करते हैं.
सरस्वती जी | प्रभात खबर ग्राफिक्स
बसंत पंचमी पर लोग पीले कपड़े पहनते हैं, क्योंकि पीला रंग बसंत और मां सरस्वती से जुड़ा हुआ है.
पीले वस्त्र | प्रभात खबर ग्राफिक्स
बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती को गेंदा और सूरजमुखी का फूल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से ज्ञान की देवी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
पीला फूल | प्रभात खबर ग्राफिक्स