स्टुअर्ट बिन्नी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना किसी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं, क्रिकेट को कहा अलविदा

Prabhat khabar Digital

stuart binny retired from cricket : टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने 30 अगस्त को फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौका दिया.

| instagram

37 साल बिन्नी ने अपने करियर की शुरुआत अपने राज्य कर्नाटक की तरफ से की थी. उन्होंने भारत की तरफ से छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया. उनके पिता रोजर बिन्नी भी भारत की तरफ से खेलते थे. संन्यास की घोषणा करते हुए बिन्नी ने कहा, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.

| instagram

उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने से मुझे बहुत खुशी मिली और मुझे इस पर गर्व है. बिन्नी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक रन नहीं बनाये लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जून 2014 में ढाका में खेले गये वनडे मैच में केवल चार रन देकर छह विकेट लिये थे. यह भारत की तरफ से वनडे में अब भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

| instagram

उन्होंने अनिल कुंबले का रिकार्ड तोड़ा था जिन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिये थे. बिन्नी को 95 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव भी है.

| instagram

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उन्हें कुछ टेस्ट मैचों में भी आजमाया लेकिन उन्हें विशेष सफलता नहीं मिली. इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2014 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने 78 रन बनाये. यह छह टेस्ट मैचों में उनका एकमात्र अर्धशतक है.

| instagram

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में एक टी20 मैच में एक ओवर में 31 रन लुटाने से उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया. बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, विभिन्न टीमों, साथी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने में उनकी मदद की.

| instagram