Stree 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक से लेकर इन डायरेक्टर्स ने अपनी ही फिल्मों में किया कैमियो रोल
Stree 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक से लेकर इन डायरेक्टर्स ने अपनी ही फिल्मों में किया कैमियो रोल
स्त्री 2: निर्देशक अमर कौशिक फिल्म में गाने 'आज की रात' में तमन्ना भाटिया के साथ डांस करते दिखे थे.
जवान: एटली कुमार फिल्म के गाने 'जिंदा बंदा' में थिरकते दिखे थे.
ये जवानी है दीवानी: अयान मुखर्जी इस फिल्म के सुपरहिट गाने 'बतमीज दिल' पर डांस
करते नजर आए थे.
महाराजा: अनुराग कश्यम विजय सेतुपति स्टारर 'महाराजा' ने विलेन के किरदार में कैमियो करते नजर आए थे.
वॉन्टेड: सलमान खान की फिल्म के गाने 'जलवा' पर निर्देशक प्रभुदेवा नाचते दिखे
थे.
खलनायक: सुभाष घई फिल्म 'खलनायक'
में कैमियो करते दिखे थे.
टीवी स्टार्स जो फिल्मों में कर चुके है काम
Also Read:
Also Read: