HEALTH
31th May, 2024
Stomach: पेट में दर्द से अगर आप परेशान हैं.
हम आपको पेट दर्द से निजात के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे.
अजवाइन
पेट में दर्द हमेशा बना रहता है तो रोजाना एक चम्मच अजवाइन का सेवन करना शुरू कर दें.
अजनाइन से कब्ज और गैस की दिक्कत से निजात मिलेगा.
जायफल का तेल
पेट में दर्द बना रहता है तो जायफल का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जायफल का सेवन पानी में 2 से 3 बूंद डालकर करें.
काला नमक
पेट दर्द को दूर करना है तो काला नमक का सेवन करें.
काला नमक खाना तेजी से पचता है और कब्ज से भी निजात मिलेगा.