कोलकाता में 7 मार्च को पीएम मोदी की ‘मेगा रैली’, 7 तसवीरों में ब्रिगेड मैदान का मिजाज...

Prabhat khabar Digital

1.

1. कुछ घंटे बाद ही बंगाल में चुनाव प्रचार को नया मुकाम मिल जाएगा. 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली है.

| आलोक दे (प्रभात खबर)

2.

2. पार्टी का दावा है कि रैली में दस लाख लोग आएंगे. रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता शनिवार को लगातार जायजा लेते भी दिखे.

| आलोक दे (प्रभात खबर)

3.

3. बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तैयारियों का जायजा लिया.

| आलोक दे (प्रभात खबर)

4.

4. रैली को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. शनिवार को सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.

| आलोक दे (प्रभात खबर)

5.

5. कोरोना संकट के कारण रैली स्थल को सैनेटाइज भी किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम किए गए हैं.

| आलोक दे (प्रभात खबर)

6.

6. रैली स्थल पर शनिवार को पुलिस बलों और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की कोरोना जांच की गई.

| आलोक दे (प्रभात खबर)

7.

7. पीएम मोदी की रविवार से पश्चिम बंगाल में मेगा रैली शुरू हो जाएगी. बंगाल चुनाव में पीएम मोदी 20 रैलियां करने वाले हैं.

| आलोक दे (प्रभात खबर)