सिलीगुड़ी में तूफान का कहर, उखड़ गये कई पेड़

Prabhat khabar Digital

सिलीगुड़ी में बेमौसम बरसात और तेज आंधी तूफान ने तबाही मचायी है.

| pPabhdat j

तेज आंधी के कारण कई बड़े पेड़ टूट कर गिर गये हैं. रेगुलेटेड मार्केट के पास एनएच 31 में विशाल पेड़ गिर गया है.

| pPabhdat j

अचानक आये आंधी तूफान के कारण सिलीगुड़ी के प्रधान नगर में एक कार पर पेड़ गिर गया.

| pPabhdat j

कार चालक की किस्मत अच्छी रही की उसे कोई चोट नहीं आयी है. इसके अलावा कहीं के कोई हताहत होने की खबर नहीं है.

| pPabhdat j

तूफान इतना जबरदस्त था कि कई जगहों पर बिजली के खंभे भी गिर गये, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.

| pPabhdat j

आंधी तूफान और बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.

| pPabhdat j