Bengal Election 2021: नंदीग्राम से CM ममता बनर्जी तो कई सीट पर VIP कैंडिडेट... एक्टर, क्रिकेटर, डॉक्टर को भी टिकट

Prabhat khabar Digital

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी.

| पीटीआई (फाइल फोटो)

सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.

| पीटीआई (फाइल फोटो)

कुल 294 में से 291 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. तीन सीटें सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं.

| पीटीआई (फाइल फोटो)

टीएमसी ने 51 महिलाओं समेत 42 मुस्लिम, 79 अनुसूचित जाति और 17 अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को टिकट देने की घोषणा की है.

| पीटीआई (फाइल फोटो)

सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वो नौ मार्च को नंदीग्राम जा रही हैं और 10 मार्च को हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

| पीटीआई (फाइल फोटो)

टीएमसी की सहयोगी पार्टी कर्शियांग, कालिम्पोंग और दार्जीलिंग सीट से चुनाव लड़ेगी.

| पीटीआई (फाइल फोटो)

ममता ने ऐलान किया है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे. यह फैसला कोरोना संकट को लेकर लिया गया है.

| पीटीआई (फाइल फोटो)