शिवधाम से गंगा के दर्शन, ऐसा भव्य होगा बाबा विश्वनाथ का दरबार, 15 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्धघाटन

Prabhat Khabar Digital Desk, Varanasi

Kashi Vishwanath Corridor Project:

Kashi Vishwanath Corridor Project: पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है. इसका पीएम मोदी 15 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे.

Kashi Vishwanath Corridor Project | प्रभात खबर

प्रोजेक्ट के लोकार्पण के बाद बाबा विश्वनाथ का दरबार अलग रूप में नजर आएगा. प्रोजेक्ट में स्वीकृत 24 भवनों का काम भी पूरा हो चुका है और फिनिशिंग जारी है. 52,000 वर्ग मीटर में बन रहे कॉरिडोर परिक्षेत्र के भवनों के साथ मंदिर परिसर की चारों दिशा में निर्माणाधीन प्रवेश द्वारों के भी नामाकरण होंगे.

Kashi Vishwanath Corridor Project Inauguration | प्रभात खबर

800 करोड़ की लागत से बन रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण का कार्य खत्म होने वाला है. अधिकारियों का कहना है कि धाम का 80 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. इसका काम 15 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Kashi Vishwanath Corridor Project Inauguration On 15 December | प्रभात खबर

काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट के स्वीकृत 24 भवनों का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक काम सुचारू रूप से चल रहा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण घाट पर होने वाले निर्माण में थोड़ी दिक्कतें आई.

PM Modi Dream Project | प्रभात खबर

काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करने के लिए चार प्रवेश द्वार बनाए जा चुके हैं. तीन यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है. मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ तैयार किया गया है.

काशी विश्वनाथ धाम | प्रभात खबर

काशी विश्वनाथ धाम को सात तरह के पत्थरों से भव्य रूप दिया जा रहा है. अब, फिनिशिंग का कार्य ही शेष बचा है. फिलहाल 2200 मजदूर लगातार काम कर रहे हैं.

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर | प्रभात खबर

लोकार्पण के बाद श्रद्धालु कॉरिडोर के बाहरी हिस्से पर बने टैरेस से गंगा के साथ मणिकर्णिका और ललिता घाट को देखेंगे. मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक भवन, जलपान केंद्र, अन्न क्षेत्र और दुकानें भी बनकर तैयार हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर | प्रभात खबर

(तसवीर: विपिन सिंह, वाराणसी)

काशी विश्वनाथ का दरबार सीधे गंगा तट से जुड़ चुका है. धाम आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद सीधे मंदिर क्षेत्र में आ सकेंगे. काशी धाम कॉरिडोर का मुख्य प्रवेश द्वार गोदौलिया गेट से होकर जाएगा. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर मुख्य परिसर का पूर्वी द्वार तैयार हो चुका है. <em>(तसवीर: विपिन सिंह, वाराणसी)</em>

Kashi Vishwanath Corridor | प्रभात खबर