शहर बनारस और शक्ति की उपासना, तसवीरों में देखें दुर्गा पूजा का अनूठा उल्लास

Prabhat Khabar Digital Desk, Varanasi

देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में नवदुर्गा की उपासना जारी है. अष्टमी तिथि को वाराणसी के पूजा पंडालों और शक्ति स्थलों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर तरफ देवी नवदुर्गा की आराधना जारी है.

Varanasi News | प्रभात खबर

आशापुरा से लेकर शिवपुर, नदेसर, मछोदरी, सिगरा, लंका, डीरेका तक के पूजा पंडाल शक्ति की आराधना में डूबे हैं. हर तरफ माता दुर्गा की आराधना हो रही है. पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

Varanasi News Update | प्रभात खबर

सप्तमी की पूजा के बाद से ही भक्तों के पूजा पंडालों में आने का सिलसिला शुरू हो गया था. अष्टमी तिथि को सुबह से ही पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचने लगे.

Varanasi Durga Puja 2021 | प्रभात खबर

ब्रिज पूजा पंडाल समिति, नवदुर्गा पूजा समिति रामेश्वर बाजार समिति, फ्रेंड्स क्लब, बागेश्वरी देवी पूजा पंडाल समिति, मछोदरनाथ में दुर्गोत्सव समिति के पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमा के दर्शनों के लिए भक्तगण पहुंचते रहे.

Varanasi Durga Puja Photos | प्रभात खबर

शहर भर में सड़कों पर बिजली के झालरों की जगमगाहट और सजावट की खूबसूरती पर लोगों का ध्यान बरबस ही केंद्रित होता जा रहा है. लोगों में दुर्गापूजा को लेकर इतना उत्साह है कि घरों से ही पैदल आसपास के पंडालों के लिए निकल जा रहे हैं.

Varanasi Me Durga Puja Photos | प्रभात खबर

पंडालों के आसपास लगे मेले में बच्चों और युवाओं के लिए खास झूले, खाद्य सामग्री और स्टॉल सजाए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरतते हुए सभी पूजा पंडाल को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार ही तैयार कराया गया है.

Durga Puja In Varanasi | प्रभात खबर

पंडालों के एंट्री गेट पर श्रद्धालुओं को सैनेटाइजर मिलेगा और बिना मास्क के आने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. कई जगह पूजा पंडालों में मां को चिकित्सक के रूप में भी दिखाया गया है.

Banaras Me Durga Puja | प्रभात खबर

सनातन धर्म के पंडाल में जिले की सबसे बड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है. श्रद्धालुओं को पूजा समिति की ओर से मास्क का वितरण किया जा रहा है.

Durga Puja Banaras | प्रभात खबर

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में 251 पूजा पंडाल स्थापित हुए हैं. काशी जोन में सबसे अधिक 134 तो वरुणा जोन में 117 पंडाल बनाए गए हैं.

वाराणसी न्यूज | प्रभात खबर

(तसवीर और रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

काशी जोन में सबसे अधिक पूजा पंडाल आदमपुर में और सबसे कम रामनगर में बने हैं. वहीं, वरुणा जोन में सबसे अधिक सिगरा में और सबसे कम पंडाल लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र में हैं. <em>(तसवीर और रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)</em>

वाराणसी न्यूज अपडेट | प्रभात खबर