UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर हाई अलर्ट, दो दिन तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Prabhat khabar Digital

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते राज्य भर के सभी स्कूल और कॉलेज अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

सीएम योगी | फाइल फोटो.

लखनऊ में भारी बारिश के बाद कैसरबाग और गोमती नगर इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

| फाइल फोटो.

गुरुवार सुबह से ही यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. लखनऊ के अलावा रायबरेली, सुलतानपुर और अयोध्या में 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

| फाइल फोटो.

लखनऊ की सड़कें पानी से डूबी हुई हैं. लोगों को अपने घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है.

| फाइल फोटो.

लखनऊ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर लोगों से घरों में रहने को कहा है. आदेश में कहा गया है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.

| फाइल फोटो.

बताया जा रहा है कि इस साल की बारिश ने कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

| फाइल फोटो.