UP B.Ed काउंसलिंग 17 सितंबर से होगी शुरू, रखें इन बातों का ध्यान

Prabhat khabar Digital

UP B.Ed Counselling 2021, UP B.Ed JEE exam 2021:

UP B.Ed Counselling 2021, UP B.Ed JEE exam 2021: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 17 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसे लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी की.

| instagram

बीएड प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसमें 5 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं परीक्षा परिणाम 27 अगस्त को घोषित किया गया था.

| instagram

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी. उम्मीदवारों को अपनी सीट तय होने के बाद सीधे आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

| instagram

अधिकारियों के मुताबिक, बी.एड अंतिम वर्ष के 2 लाख से अधिक छात्रों के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए थे. काउंसिलिंग कार्यक्रम में देरी हुई. उन्होंने उम्मीद जताई कि 17 सितंबर से काउंसलिंग फिर से शुरू हो सकती है.

| instagram

लखनऊ विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने और काउंसलिंग व कॉलेज की अग्रिम फीस जमा करने की सलाह दी है.<br>

| instagram

काउंसलिंग शुल्क 750 रुपये है. यह नॉन-रिफंडेबल है. अग्रिम कॉलेज शुल्क 5 हजार रुपये है.

| instagram