नभः स्पृशं दीप्तम्: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स की दहाड़, गरुड़ कमांडोज ने दिखाई ताकत

Prabhat Khabar Digital Desk, Lucknow

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस दौरान भारतीय वायुसेना के युद्धक विमानों ने हैरतंगेज करतब दिखाए.

Purvanchal Expressway | सोशल मीडिया

भारतीय वायुसेना के मिराज-2000, जगुआर, सुखोई के करतब देखकर पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी समेत मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बचाई.

Purvanchal Expressway Inauguration | सोशल मीडिया

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर एएन-32, सी-130-जे सुपर हरक्‍युलस ने भी लैंडिंग करके एयरफोर्स की ताकत का जलवा दिखाया.

Purvanchal Expressway Airshow | सोशल मीडिया

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने एयरफोर्स के सी-130-जे हरक्यूलिस प्लेन से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर उतरे.

Purvanchal Expressway Air Show | सोशल मीडिया

इंडियन एयरफोर्स के एयरशो के दौरान 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सबसे पहले एयरफोर्स के मिराज-2000 ने लैंड किया.

Purvanchal Express Airshow Photos | सोशल मीडिया

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करने के बाद मिराज-2000 ने दोबारा उड़ान भरी. मिराज-2000 के बाद भारतीय वायुसेना के एएन-32 मालवाहक विमान ने भी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड किया.

Purvanchal Expressway Inauguration | सोशल मीडिया

एएन-32 मालवाहक प्लेन से निकले गरुड़ कमांडो ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. उन्होंने ऑपरेशनल स्ट्रेटजी भी दिखाई.

Purvanchal Expressway Inauguration 16 November | सोशल मीडिया

एयरशो के दौरान मिराज-2000, सुखोई और जगुआर जैसे फाइटर जेट्स ने हवाई करतब दिखाए. इसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे | सोशल मीडिया

इस दौरान जगुआर, सुखोई और मिराज-2000 ने टंच एंड गो का प्रदर्शन भी किया. एयरशो के आखिर में पांच विमानों ने तिरंगे के तीन रंग हवा में उड़ाए तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

पूर्वांचल एयरशो | सोशल मीडिया