Prabhat Khabar Digital Desk, Lucknow
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस दौरान भारतीय वायुसेना के युद्धक विमानों ने हैरतंगेज करतब दिखाए.
भारतीय वायुसेना के मिराज-2000, जगुआर, सुखोई के करतब देखकर पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी समेत मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बचाई.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर एएन-32, सी-130-जे सुपर हरक्युलस ने भी लैंडिंग करके एयरफोर्स की ताकत का जलवा दिखाया.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने एयरफोर्स के सी-130-जे हरक्यूलिस प्लेन से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर उतरे.
इंडियन एयरफोर्स के एयरशो के दौरान 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सबसे पहले एयरफोर्स के मिराज-2000 ने लैंड किया.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करने के बाद मिराज-2000 ने दोबारा उड़ान भरी. मिराज-2000 के बाद भारतीय वायुसेना के एएन-32 मालवाहक विमान ने भी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड किया.
एएन-32 मालवाहक प्लेन से निकले गरुड़ कमांडो ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. उन्होंने ऑपरेशनल स्ट्रेटजी भी दिखाई.
एयरशो के दौरान मिराज-2000, सुखोई और जगुआर जैसे फाइटर जेट्स ने हवाई करतब दिखाए. इसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई.
इस दौरान जगुआर, सुखोई और मिराज-2000 ने टंच एंड गो का प्रदर्शन भी किया. एयरशो के आखिर में पांच विमानों ने तिरंगे के तीन रंग हवा में उड़ाए तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.