Lohri 2023: लखनऊ में लोहड़ी पर्व की धूम, गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कालेज में छात्राओं ने किया नृत्य, देखें Pics

Shweta Pandey

Lohri 2023: आज लखनऊ में श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कालेज में लोहड़ी का पर्व  बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया.

इस अवसर पर रबिन्दर कौर एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुरभि गर्ग ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित की.

लोहड़ी मनाती हुई छात्राएं | प्रभात खबर

लोहड़ी की पवित्र अग्नि में सभी ने तिल डालकर प्रार्थना किया. सभी ने मिलकर उस परमपिता परमात्मा के चरणों में सुख शान्ति व वैश्विक समृद्धि की कामना की.

लोहड़ी मनाती हुई छात्राएं | प्रभात खबर

इस अवसर पर रंजीत कौर ने चालीस मुक्तों की कथा सुनाई. इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में जमकर भंगडा व गिद्दा किया.

लोहड़ी मनाती हुई छात्राएं | प्रभात खबर

छात्राओं ने पतंगबाजी में भी अपना हुनर दिखाया. सभी छात्राओं संग प्रवक्ताओं ने भी लोहड़ी के चारों ओर हर्षोल्लास के साथ परिक्रमा की. और एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयाँ दीं.

लोहड़ी मनाती हुई छात्राएं | प्रभात खबर

इस साल भी लोहड़ी 14 जनवरी को मनाई जाएगी है. क्योंकि इस बार मकर संक्रांति का त्यौहार 15 जनवरी को है.

लोहड़ी मनाती हुई छात्राएं | प्रभात खबर