UP में डेंगू का कहर, पीड़ितों का आंकड़ा 6 हजार के पार, अगस्त-सितंबर में सबसे ज्यादा मामले

Prabhat khabar Digital

उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल फीवर का कहर जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेंगू के मामलों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है. इनमें से 70 फीसदी मामले अगस्त और सितंबर के महीनों में सामने आए हैं.

dengue and viral fever in up | social media

डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला फिरोजाबाद है. यहां अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मथुरा, कासगंज, आगरा, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ और सीतापुर भी डेंगू की चपेट में है.

dengue in firozabad | social media

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पश्चिमी यूपी से प्रमुख मामले सामने आने के साथ डेंगू से मरने वालों की कुल संख्या 100 हो गई है.

Dengue Fever | social media

कानपुर के उर्सुला हॉर्समैन मेमोरियल अस्पताल में डेंगू के 60 मरीज भर्ती हैं. सीएमएस डॉ. अनिल निगम ने बताया कि यहां रोज बुखार के 5-8 मरीज आते हैं. हम पहले कोविड, मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड के लिए परीक्षण कर रहे हैं और फिर उनका इलाज कर रहे हैं.

dengue in kanpur | social media

लखनऊ में अब तक डेंगू के 12 मामले सामने आ चुके हैं. बलरामपुर अस्पताल में छह मरीज बुखार से पीड़ित थे, जो बाद में डेंगू से भी प्रभावित पाए गए.

dengue | social media

लोकबंधु अस्पताल में दो और सिविल अस्पताल में चार मरीज भी डेंगू से प्रभावित पाए गए. इनके नमूने आगे की जांच के लिए भेजे गए हैं.

lok bandhu hospital lucknow | social media

इसी तरह फर्रुखाबाद, कानपुर और उन्नाव में भी डेंगू अपना प्रकोप दिखा रहा है. उन्नाव में 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

dengue | social media

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेंगू का असर है. स्थिति पर नजर रखने के लिए टीमों को तैनात किया गया है. अधिक से अधिक बुखार और डेंगू पीड़ितों की जांच की जा रही है.

dengue | social media