Prabhat khabar Digital
उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल फीवर का कहर जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेंगू के मामलों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है. इनमें से 70 फीसदी मामले अगस्त और सितंबर के महीनों में सामने आए हैं.
डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला फिरोजाबाद है. यहां अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मथुरा, कासगंज, आगरा, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ और सीतापुर भी डेंगू की चपेट में है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पश्चिमी यूपी से प्रमुख मामले सामने आने के साथ डेंगू से मरने वालों की कुल संख्या 100 हो गई है.
कानपुर के उर्सुला हॉर्समैन मेमोरियल अस्पताल में डेंगू के 60 मरीज भर्ती हैं. सीएमएस डॉ. अनिल निगम ने बताया कि यहां रोज बुखार के 5-8 मरीज आते हैं. हम पहले कोविड, मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड के लिए परीक्षण कर रहे हैं और फिर उनका इलाज कर रहे हैं.
लखनऊ में अब तक डेंगू के 12 मामले सामने आ चुके हैं. बलरामपुर अस्पताल में छह मरीज बुखार से पीड़ित थे, जो बाद में डेंगू से भी प्रभावित पाए गए.
लोकबंधु अस्पताल में दो और सिविल अस्पताल में चार मरीज भी डेंगू से प्रभावित पाए गए. इनके नमूने आगे की जांच के लिए भेजे गए हैं.
इसी तरह फर्रुखाबाद, कानपुर और उन्नाव में भी डेंगू अपना प्रकोप दिखा रहा है. उन्नाव में 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेंगू का असर है. स्थिति पर नजर रखने के लिए टीमों को तैनात किया गया है. अधिक से अधिक बुखार और डेंगू पीड़ितों की जांच की जा रही है.