Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीर आयी सामने, जाने कहाँ तक पहुंचा कार्य

Prabhat Khabar Digital Desk, Lucknow

आयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. राम जन्मभूमि पर चल रहे मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीर सामने आई है.

Ayodhya Ram Mandir: | file

राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरों में परिसर का बृहंगम दृश्य दिखाई दे रहा है. नई तस्वीर में मंदिर निर्माण के बनाये जा रहे चबूतरे का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.

| file

कर्नाटक से मंगाए जा रहे 17000 ग्रेनाइट पत्थरों से मंदिर का चबूतरा बनाया जा रहा है और इस निर्माण में चार टावर क्रेन व दर्जनों मजदूर लगाए गए हैं.

| file

श्रीराम जन्मभूमि में इस समय राममंदिर की प्लिंथ, गर्भगृह व रिटेनिंगवाल का निर्माण एक साथ किया जा रहा है.

| file

राममंदिर निर्माण में करीब 11 सौ करोड़ खर्च होने का अनुमान है. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण में अब तक करीब 200 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.

| file

राममंदिर निर्माण के लिए भक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं. ट्रस्ट के मुताबिक हर माह करीब एक करोड़ का दान मंदिर निर्माण के लिए आ रहा है.

| file

दिसंबर 2023 तक मंदिर के भूतल के निर्माण का कार्य पूरा करने व भगवान श्री रामलला को गर्भगृह में विराजमान कराये जाने के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है.

Ram Mandir | file