27 की उम्र में अखिलेश यादव तो 34 में डिंपल यादव, जानिए मुलायम सिंह के परिवार में कौन किस उम्र में बना सांसद

Prabhat khabar Digital

मुलायम सिंह यादव ने साधारण परिवार से निकलकर सियासत में एक बड़ी पहचान बनाई. वे 7 बार लोकसभा सांसद रह चुकें हैं, मुलायम पहली बार साल 1996 में लोकसभा पहुंचे थे, तब उनकी उम्र 57 साल थी.

Akhilesh Yadav family | PTI

अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे साल 2000 में पहली बार संसद पहुंचे थे. तब उनकी उम्र 27 साल थी. वह अब तक 4 बार लोकसभा सांसद बने हैं.

Former UP CM Akhilesh Yadav | PTI

डिंपल यादव कन्नौज से लगातार दो बार सांसद रह चुकी हैं. साल 2012 में डिंपल पहली बार लोकसभा का चुनाव जीत संसद पहुंची थी, तब उनकी उम्र 34 साल थी.

dimpal yadav | PTI

धर्मेंद्र यादव 2004 में सीएम रहते हुए मुलायम सिंह यादव के समय मैनपुरी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उस वक्त उन्होंने 14वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद बनने का रिकॉर्ड बनाया. उस समय वह 25 साल के थे.

dharmendra yadav | PTI

रामगोपाल यादव सपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं. मुलायम के छोटे भाई होने के चलते समाजवादी पार्टी में उनका बड़ा स्थान है. 1992 में 46 की उम्र में रामगोपाल पहली बार राज्यसभा सांसद बने थे.

Ram Gopal Yadav | PTI

तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद के दामाद हैं, जो मैनपुरी से सांसद थे. उस समय उनकी उम्र 27 साल थी.

Tej Pratap Yadav | PTI

अक्षय यादव रामगोपाल यादव के बेटे हैं. रामगोपाल यादव का पार्टी में बड़ा वर्चस्व होने के चलते अक्षय यादव पार्टी के टिकट से बड़े चुनाव लड़ते रहे हैं. वह फिरोजाबाद से सांसद रह चुके हैं. उस समय उनकी उम्र 28 वर्ष थी.

akshay kumar | PTI