जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टनल्स में पार्क होंगे विमान, मिलेगा हॉन्गकॉन्ग-न्यूयॉर्क जैसा फील

Prabhat khabar Digital

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को हॉन्गकॉन्ग और न्यूयॉर्क जैसा फील होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से लैस रखा जाएगा.

Jewar International Airport plan | Social media

इस एयरपोर्ट में ऑटोमेटेड पीपल्स मूवर्स लगाए जाएंगे. इस एयरपोर्ट पर विमान खुले में पार्क न होकर टनल्स में पार्क होंगे.

Hong Kong New York like feel at jewar airport | Social media

जेवर एयरपोर्ट को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 में बन रही फिल्मसिटी को एक साथ जोड़ दिया जाएगा. साथ ही एम्यूजमेंट पार्क को भी इस नेटवर्क में शामिक किया जाएगा.

Aircraft to be parked in tunnels | Social media

बताया जा रहा है कि इस एयरपोर्ट से सालाना 7 करोड़ लोग यात्रा कर सकेंगे. वहीं नोएडा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा दिल्ली के इंदिरा गांधी इटरनेशनल एयरपोर्ट की तुलना में सस्ती होगी.

Jewar International Airport Facility | Social media

यात्रियों के प्रवेश और निकास द्वार पश्चिम और यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ बनाया जाएगा. लॉजिस्टिक के लिए प्रवेश और निकास द्वार पूर्व में बनेंगे. इस एयरपोर्ट पर 38.5 मीटर ऊंचा एटीसी टावर बनाया जाएगा.

Jewar International Airport of noida | Social media

जेवर एयरपोर्ट करीब 5,000 एकड़ में फैला हुआ है. यह एयरपोर्ट ना सिर्फ देश का बल्कि एशिया का भी सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा, जिसमें कुल 6 रनवे होंगे. एयरपोर्ट गौतम बुद्ध नगर को एयरोट्रोपोलिस का रूप देगा.

Jewar International Airport | Social media