Rajasthan News: एक साल बाद भी सचिन पायलट के उठाए मसले को क्यों नहीं सुलझा पाई कांग्रेस आलाकमान? पढ़िए

Prabhat khabar Digital

राजस्थान कांग्रेस में पिछले साल सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार से बगावत करते हुए अपने 18 विधायकों के साथ जयपुर छोड़कर हरियाणा चले गए थे.

Sachin Pilot Congress | Instagram

सचिन पायलट के बगावत के बाद कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई थी. इसके बाद हाईकमान ने पायलट से संपर्क साधा और उन्हें मनाया, जिसके बाद सभी विधायक वापस जयपुर लौटे थे.

Sachin Pilot Rajasthan | Instagram

कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के झगड़े को सुलझाने के लिए तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया, लेकिन एक साल बाद भी यह कमेटी मामले को सुलझा नहीं पाई है.

Sachin Pilot Latest News | Instagram

इसके पीछे की बड़ी वजह बताई जा रही है कि अशोक गहलोत का फॉर्मूला. गहलोत निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए नेताओं को भी उचित भागीदारी देने की मांग कर रहे हैं. वहीं अपने कैबिनेट के अधिकतर मंत्रियों को हटाना भी नहीं चाह रहे हैं.

Sachin Pilot | Instagram

राजस्थान में अभी कैबिनेट का 9 पद रिक्त है. बताया जा रहा है कि अगर सभी कैबिनेट फेरबदल हुआ, तो 5-7 मंत्रियों को हटाया जा सकता है.

Sachin Pilot Rajasthan | Instagram

Rajasthan News: ...तो सचिन पायलट को कांग्रेस आलाकमान बना सकती है राजस्थान का CM? गल्फ न्यूज के लेख में दावा

Sachin Pilot And Priyanka Gandhi Vadra | Instagram

वहीं अब माना जा रहा है कि सुलह का फॉर्मूला 15 अगस्त के बाद ही दिल्ली से जारी होगा, जिसके बाद कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है.

सचिन पायलट | Instagram