Rajasthan Cabinet Vistar: राजस्थान में बार-बार कैबिनेट विस्तार क्यों टाल रही है कांग्रेस आलाकमान? जानिए वजह

Prabhat khabar Digital

राजस्थान में मॉनसून सत्र से पहले एक बार फिर से अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हालांकि शपथग्रहण और मंत्रियों के लिस्ट पर अब भी सस्पेंस बरकरार है.

Sachin Pilot | facebook

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में सचिन पायलट कैंप के चार नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. बता दें कि राजस्थान में राजनीतिक विवाद के बाद सचिन पायलट सहित तीन मंत्री को हटा दिया गया था.

sachin pilot rajasthan | facebook

इधर, अशोक गहलोत के जिम्मे विभाग आवंटन का काम दिया गया है. यानी मंत्रियों की संख्या भले ही आलाकमना तय करे, लेकिन विभाग सीएम ही बाटेंगे.

ashok gehlot | facebook

राजस्थान में अत तक कैबिनेट विस्तार को लेकर कई बार अटकलें लगाई गई है, लेकिन हर बार यह टल जाता है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान इस तरह से सचिन पायलट कैंप के विधायकों के धैर्य को देखती है.

sachin pilot congress | facebook

बताते चलें कि पिछले साल सचिन पायलट के नेतृत्व में 18 विधायक राजस्थान छोड़ कर निकल गए थे. हालांकि कांग्रेस आलाकमान की पहले के बाद सभी वापस आए थे, लेकिन अशोक गहलोत सरकार के कामकाज से नाराजगी जताई थी.

rajasthan news today | facebook

2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही राजस्थान में सत्ता की लड़ाई कांग्रेस के भीतर तेज हो गई. उस वक्त पार्टी ने अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाया था.

rajasthan news | facebook

वहीं लंबे इंतजार के बाद अब माना जा रहा है कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार होगा, जिसमें कई नए चेहरे को जगह मिल सकती है.

congress news | facebook

इसके साथ ही अशोक गहलोत कैबिनेट से कुछ मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है. इनमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम सबसे आगे है.

Ashok ghelot news | facebook