World Tourism Day 2021 : झारखंड की ऐसी खूबसूरती आपने देखी नहीं होगी

Prabhat khabar Digital

नेतरहाट झारखंड का सबसे खूबसूरत स्थल में से एक है, जो कि लातेहार जिला में स्थित है. इसकी खूबसूरती के कारण लोग इसे "छोटानागपुर की रानी" के नाम से भी जानते हैं. लोग यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त देखने आते हैं. यह नजारा नेतरहाट से करीब १० किमी की दूरी पर आकर्षक ढंग से देखा जा सकता है

नेतरहाट | jharkhand tourism

बेतला नेशनल पार्क की खूबसूरती देखने लायक है, जो कि पलामू जिले में स्थित है. ये नेशनल पार्क 1974 में स्थापित भारत के सबसे पुराने टाईगर रिजर्व में से एक है जिसे पहले पलामू टाईगर रिजर्व के नाम से जाना जाता था. यहां भारी संख्या में बाघ, तेंदुआ, जंगली भालू, बंदर, सांभर, नीलगाय, मोर और चीतल आदि जानवर पाए जाते हैंहुंडरू जलप्रपात

बेतला पार्क पलामू | jharkhand tourism

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित पतरातू घाटी सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. पतरातू, एक खूबसूरत घाटी है, जो कि अपने मनमोहक वातावरण और पहड़ी सौदंर्य के जाना जाता है. ये पहाड़ी चारो ओर से हरे भरे जंगलों से घिर हुए है, तो इसकी घुमावदार सड़कें इसकी खूबसूरती में और 4 चांद लगाती है.

पतरातू घाटी | jharkhand tourism

ये झारखंड का सबसे पुराना और खूबसूरत फॉल में से एक है. जो कि रांची से करीब 45 किलो मीटर दूर स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित है. 320 फीट से गिरता पानी इसकी खूबसूरती में 4 चांद लगा देता है.

हुंडरू जलप्रपात | jharkhand tourism

नवरत्नगढ़ झारखंड के सबसे ऐतिहासिक जगहों में से एक है, यह किला गुमला जिला में स्थित है. नवरत्नगढ़ छोटानागपुर के नगवांश के 46वें वंशज राजा द्वारा बसाया गया एक गढ़ था. बता दें कि नवरत्नगढ़ नगवांशियों की की दूसरी राजधानी थी. इस किले का निर्माण नागवंशी शासक दुर्जनशाल द्वारा करवाया गया था. प्रकृति की गोद में स्थित इस किले का निर्माण 16 वीं से 17 वीं शताब्दी के बीच ही करवाई गई थी.

नवरत्नगढ़ का किला | jharkhand tourism