Prabhat khabar Digital
झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू की घाटियां मन मोह लेती हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने पहुंचते हैं.
पतरातू घाटियों को पार कर जब आप पतरातू डैम व लेक रिजॉर्ट पहुंचेंगे, तो ये नजारा आपको सुकून देगा.
रामगढ़ के पतरातू लेक रिजॉर्ट भी काफी आकर्षक है. पर्यटन विभाग यहां और पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने में जुटा है.
ये है झारखंड के रामगढ़ जिले की पतरातू घाटी. देखेंगे तो देखते रह जायेंगे.
रामगढ़ जिले के पतरातू डैम की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.
झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू डैम का नजारा पर्यटकों को काफी भाता है. यहां बोटिंग की भी सुविधा है.