Mithilesh Jha
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह धनबाद में मनाया गया. राज्य के अलग-अलग हिस्से से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. कुछ लोगों ने हमेंत सोरेन की तरह ड्रेस पहन रखी थी. उनका मुखौटा भी लगा रखा था.
बैंड पार्टी के कुछ लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष, जो झारखंड के मुख्यमंत्री भी हैं, की तरह कपड़े पहने थे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्य झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. उनकी एक झलक पाने के लिए झामुमो कार्यकर्ता बेताब थे.
झारखंड के सभी जिलों के झामुमो कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आये थे. आगे-आगे बैंड पार्टी चल रही थी, पीछे-पीछे पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे.
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि पहली बार उनकी सरकार बनी, तो उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सरकार की नीतियों को प्रदेश के गांव-गांव तक पहुंचायें, ताकि अगली बार फिर अपनी सरकार बन सके.
हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि झारखंड के आदिवासियों का विकास हो रहा है, तो विपक्षी दलों के पेट में दर्द हो रहा है.