Weather Update: दिल्ली में आफत की बारिश, कई इलाकों में सड़क पर पानी भरने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी

Prabhat khabar Digital

दिल्ली में मंगलवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उसके बाद दिल्ली में हो रही लगातार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गये हैं.

Weather Update | PTI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में आज मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली-एनसी में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है.

Weather Update | PTI

मौसम विभाग ने दोपहर 2:30 बजे तक के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में चार सितंबर तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान जताया है.

Weather Update | PTI

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, दादरी, मेरठ, मोदीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. आज दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी भारी बारिश देखने को मिली.

Weather Update | PTI

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर घुटनों से ऊपर तक पानी जमा हो गया. अहमदनगर में सड़क पर पानी की वजह से यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. पालघर और नालासोपार इलाके में भी पानी भर गया है.

Weather Update | PTI

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 84 फीसदी दर्ज किया गया. सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Weather Update | PTI

मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान जताया था कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. लेकिन मंगलवार को जोरदार बारिश दर्ज की गयी.

Weather Update | PTI