Chhath Puja 2021: यमुना में बने जहरीले झाग में छठ व्रतियों ने लगाई डुबकी, PHOTO

Prabhat khabar Digital

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय से सोमवार से शुरू हो चुका है.

Chhath Puja delhi | pti

राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में छठ का त्योहार मनाया जा रहा है.

Chhath Puja ,yamuna river | pti

दिल्ली में श्रद्धालु छठ पूजा के पहले दिन यमुना नदी में जहरीले झाग के बीच यमुना नदी में डुबकी लगाते नजर आये.

Chhath Puja , delhi news | pti

​श्रद्धालु ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पानी बहुत गंदा है, लेकिन छठ पूजा में स्‍नान करना पड़ता है इसलिए हम यहां डुबकी लगाने आये हैं.

Chhath Puja in delhi | pti

कई जगह पर श्रद्धालु कृत्रिम तालाबों में टैंकरों में पानी भरकर स्‍नान करते नजर आये.

Chhath Puja photo,yamuna | pti

छठ पूजा समितियों ने गली-मोहल्लों में बने पार्कों में बने कृत्रिम घाटों को श्रद्धालुओं के लिए सजाने का काम किया है. घाटों पर देर शाम के बाद रौनक बढ़ चुकी है.

Chhath Puja photo ,delhi-ncr | pti

हिंदू पंचांग के अनुसार, छठ हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी छठी तिथि पर मनाया जाता है.

Chhath Puja ncr | pti

छठ हमेशा दीपावली के 6 दिन बाद पड़ता है जो नहाय खाय की परंपरा से प्रारंभ होता है.

Chhath Puja 2021 Nahay khay | pti

छठ का महापर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है. नहाय- खाय से छठ पूजा की शुरुआत होती है.

Chhath Puja 2021: अंगना में पोखरी खनाइब छठी मईया तोहके बोलाइब | pti

आज यानी 8 नवंबर 2021 को नहाय- खाय किया जा रहा है. नहाय खाय के दिन पूरे घर की साफ- सफाई की जाती है और स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है. इस दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण किया जाता है. अगले दिन खरना से व्रत की शुरुआत होती है.

Chhath vrat | pti