मुंबई की तरह अब बिहार में भी ले सकेंगे मरीन ड्राइव का आनंद, तसवीरों में देखें पटना में बन रहे गंगा पाथवे का विहंगम नजारा

Prabhat khabar Digital

तसवीर: सरोज

बिहार में अब मुंबई की तरह ही मरीन ड्राइव बनने की तैयारी है. पटना में मुंबई की मरीन ड्राइव की तरह बन रहे गंगा पाथवे के पहले फेज का काम अंतिम चरण में है. दूसरे फेज का काम भी तेजी से चल रहा है. तसवीर: सरोज

| सरोज: प्रभात खबर

तसवीर: सरोज

UPSC Exam 2021: छात्रों में IAS/ IPS बनने का बढ़ा क्रेज पर UPSC में लगातार घट रही हैं सीटें, जानें कितने पदों के लिए इस बार मांगा गया आवेदन

| सरोज: प्रभात खबर

तसवीर: सरोज

दीघा से एएन सिन्हा संस्थान के बीच दीघा में अटल पथ, एलसीटी घाट और एएन सिन्हा संस्थान के पास कनेक्टिविटी रहेगी. तसवीर: सरोज

| सरोज: प्रभात खबर

तसवीर: सरोज

इस मरीन ड्राइव से लोग गंगा पाथवे पर आ-जा सकेंगे. पूरे गंगा पाथवे को मार्च, 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. तसवीर: सरोज

| सरोज: प्रभात खबर

तसवीर: सरोज

2014 में इस गंगा पाथवे का काम शुरू किया गया था. इसमें कुल 2351करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. तसवीर: सरोज

| सरोज: प्रभात खबर

तसवीर: सरोज

पटना के इस गंगा पाथवे को 2023 तक पूरी तरह से तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. तसवीर: सरोज

| सरोज: प्रभात खबर