Prabhat khabar Digital
बिहार की राजधानी पटना स्थित विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी.
देखते ही देखते विश्वेश्वरैया भवन से आग की बड़ी-बड़ी लपटें बाहर निकलने लगी.
विश्वेश्वरैया भवन शास्त्री नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत आता है. इस भवन में कई महत्वपूर्ण विभाग के कार्यालय भी हैं.
भवन के अंदर ग्रामीण कार्य विभाग के दफ्तर को आग से बहुत ज्यादा क्षति पहुंची है. बताया जा रहा है कि कई अहम दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचा है.
फायर ब्रिगेड की 16 टीमें आग पर काबू पाने के लिए लगाई गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.
बीते दो साल से भी अधिक समय से इस बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा है. कई मजदूर इसमें काम कर रहे हैं.
आग बुझाने के लिए एयरपोर्ट से हाइड्रोलिक मशीन मंगवाई गई. आग पर काबू पाने के लिए तमाम प्रयास किये गये.
आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची.