पांच फीट पानी में डूबा बिहार का ये पुलिस थाना, शहरों में घुस गया बाढ़ का पानी

Prabhat khabar Digital

दरभंगा शहर से गुजर रही बागमती नदी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. तेजी से शहर के मोहल्लों को अपनी चपेट में नदी का पानी लेता जा रहा है. पश्चिमी भाग को डुबोने के साथ अब बाढ़ का पानी तेजी से पूर्वी भाग के मोहल्लों में फैलने लगा है.

बाढ़ के पानी में कुर्सी तैर रही है | Prabhat Khabar

रिहायशी इलाके की ओर से तेजी से बढ़ रहे पानी से लोगों की परेशानी के साथ चिंता बढ़ने लगी है. 24 घंटे में नदी के जलस्तर में करीब एक फीट की वृद्धि दर्ज की गयी है.

सड़क से पांच फीट नीचे है पुलिस स्टेशन | Prabhat Khabar

पश्चिमी भाग के गाछी, खेत-खलिहान लबालब हो चुके हैं. अब पश्चिम दिशा से मोहल्ले की ओर पानी तेजी से बढ़ने रहा है. सिमरा-नेहालपुर सड़क बाढ़ के पानी में ध्वस्त हो गयी है. इससे आवागमन ठप हो गया है. इस मार्ग पर कई अन्य स्थानों पर भी सड़क से पानी का बहाव तेजी से जारी है

Flood news | Prabhat Khabar

बाढ़ कहर के कारण दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिस वजह से पुलिस के पदाधिकारियों को चौकी लगाकर उसपर बैठकर काम करना पड़ता है.

Bihar Flood news | Prabhat Khabar

बता दें कि कुशेश्वरस्थान थाने में बाढ़ का पानी पहली बार नहीं घुसा है. पहले भी यहां ऐसा हो चुका है, लेकिन अब तक यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि थाना मेन रोड से पांच फीट नीचे है

Bihar Flood | Prabhat Khabar

वहीं बिहार में बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से 75 सेमी ऊपर है. दोनों जगहों पर बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 29 सेमी बढ़ा है. वहीं रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बढ़ा है.

flood in bihar | Prabhat Khabar

लोगों को नाव की सुविधा नहीं मिला हैं, जिसकी वजह से फोम के नाव पर ही लोग चलने को मजबूर हैं.

bihar news | Prabhat Khabar