पटना में यहां बनेंगे तीन 5 स्टार होटल, इन आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

Anand Shekhar

पटना के आर ब्लॉक स्थित सुल्तान पैलेस की जगह 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनेगा. करीब 4.8 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस होटल में करीब 400 कमरे होंगे.

सुल्तान पैलेस की जगह प्रस्तावित 5 स्टार होटल | ट्विटर

इस होटल में 300 डबल बेडरूम, 40 सिंगल बेडरूम, 20 वीआइपी सूइट, चार प्रेसिडेंशियल सूइट, दो-दो काॅन्फ्रेंस हाॅल, बैंक्वेट और रेस्तरां हाेंगे.

सुल्तान पैलेस | ट्विटर

सुल्तान पैलेस में पहले बिहार सरकार के परिवहन विभाग का कार्यालय संचालित होता था. उसे फुलवारीशरीफ़ शिफ्ट कर दिया गया है.

सुल्तान पैलेस | ट्विटर

आयकर गोलंबर के पास स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक को तोड़कर 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनेगा.

होटल पाटलिपुत्र अशोक की जगह प्रस्तावित होटल | ट्विटर

करीब डेढ़ एकड़ में बनने वाले इस फाइव स्टार होटल में 175 कमरे होंगे.

होटल पाटलिपुत्र अशोक | ट्विटर

इस होटल में 15-20 सिंगल बेडरूम, 140-160 डबल बेडरूम, 15 वीआइपी सूइट, एग्जीबिशन सह बिजनेस सेंटर, फाइन डाइन रेस्तरां और स्पा आदि होंगे.

होटल पाटलिपुत्र अशोक | ट्विटर

गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस पड़ाव की जमीन पर बनने वाला फाइव स्टार होटल पटना का सबसे ऊंचा भवन होगा. यहां कम-से- कम 22 मंजिला भवन बनाने की योजना है.

बांकीपुर बस डिपो की जगह प्रस्तावित होटल | ट्विटर

करीब 3.5 एकड़ एरिया में बनने वाले इस होटल में 500 कमरे होंगे.

बांकीपुर बस डिपो | ट्विटर

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/state/bihar/construction-of-six-news-ropeways-in-bihar-like-banka-and-rajgir-axs" target="" rel=""><span class="cta-text">और पढ़ें </span></a>

बांकीपुर बस डिपो | ट्विटर