Prabhat khabar Digital
बिहार में बाढ़ ने फिर एकबार दस्तक दे दी है. नेपाल में बारिश से बिहार के हालात और गंभीर हुए हैं.
बाढ़ का पानी निचले एरिया में प्रवेश कर चुका है. नदियों में उफान ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
सीमांचल के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से हो रहे बारिश के कारण वहां की नदियां उफनाई है.
कोसी सुपौल में लोगों को नाव के सहारे घर तक जाना पड़ रहा है. आम लोगों की परेशानी बढ़ी है.
बाढ़ का पानी सड़क के आर-पार बढ़ रहा है.
किसानों की मुसीबत बाढ़ ने और अधिक बढ़ा दी है. मवेशियों को चारे की दिक्कत हुई है.
लोगों का घर-द्वार छूटने लगा है. नदी का पानी घरों में घुस चुका है.