Prabhat khabar Digital
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा मंगलवार यानी आज से शुरू हो गयी है, जो 14 फरवरी तक चलेगी. इसके लिए 38 जिलों में 1,471 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सामाजिक दूरी बना कर प्रवेश दिलाना होगा. प्रवेश व बाहर निकलने तक मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम सोमवार से काम करने लगा है. कोई समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम के 0612-2232227 या 0612-2230051 पर फोन पर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. शीतलहर के कारण यह अनुमति दे दी गयी है.
जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के फोटो में गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो, तो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.