3D Wall Painting : पटना की खूबसूरती बढ़ाती 3D पेंटिंग से सजी दीवारें

Anand Shekhar

इस पेंटिंग में एक प्यासी बच्ची अपनी प्यास बुझाने के लिए नल से टपकती बूंद को अपनी अंजुरी में लेने की कोशिश कर रही है. यह पेंटिंग लोगों को जल संग्रह करने का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है.

3D Wall Painting In Patna | Prabhat Khabar

पटना के एनआईटी गंगा घाट पर बनी यह पेंटिंग एक साथ जीवन को दो तस्वीर दिखा रही है. जहां मां के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं. वहीं बच्चे के चेहरे पर भविष्य को लेकर एक उम्मीद दिखाई दे रही है.

3D Wall Painting In Patna | Prabhat Khabar

पटना स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट के अंतर्गत बनायी गई है पेंटिंग देखने में बढ़ी ही विस्मरणीय लगती है. बरगद के पेड़ पर बंधी घंटी और लाल धागा महिलाओं द्वारा किए जाने वाले वट सावित्री व्रत के बारे में बताता है.

3D Wall Painting In Patna | Prabhat Khabar

पटना शहर में 40 चिंहित जगहों पर अब तक ऐसी 3D पेंटिंग बनाई गई है. अपने तरफ आकर्षित करती यह पेंटिंग देख ऐसा लगता है जैसे यह कुछ खास संदेश देना चाहती हो.

3D Wall Painting In Patna | Prabhat Khabar

बिहार ने दुनिया को एक से बढ़कर एक ज्ञानी दिए हैं. चाहे वो आर्यभट्ट हो या फिर चाणक्य. पटना के घाट पर बनी यह पेंटिंग प्रतियोगी परीक्षा में जुटे छात्रों को प्रेरणा देने का काम करती है.

3D Wall Painting In Patna | Prabhat Khabar

प्रकृति के अनेक रंगों का यह जानवर भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. सांड और बाघ के लड़ने की यह तस्वीर लोगों को अपनी तरफ खींच लेती है. इस पेंटिंग को देखने के बाद आपके मुंह से वाह के अलावा कुछ निकल ही नहीं सकता.

3D Wall Painting In Patna | Prabhat Khabar

हिंदुस्तान गांवों का देश कहा जाता है. यह खूबसूरत 3D पेंटिंग भी बिहार के गांव की एक मनमोहक तस्वीर दिखा रहा है. इस पेंटिंग ने भी शहर की खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए है.

3D Wall Painting In Patna | Prabhat Khabar

पटना के एनआईटी घाट पर बनी यह 3D पेंटिंग प्रकृति द्वारा इंसानों को दिए गए मित्र को दिखा रही है. प्राकृतिक सौन्दर्य को बढ़ाने वाले यह पंछी इंसानों के अच्छे मित्र हो सकते हैं.

3D Wall Painting In Patna | Prabhat Khabar